Thursday, September 26, 2019

रास्ता ( पथ )


                        रास्ता ( पथ )

किसी भी मुकाम को पाने के लिए एक अच्छे रास्ते की आवश्यकता होती है चाहे वह धरा मे बनाया गया हो या किसी की सोच के द्वारा उसकी मनोवृत्ति मे विकसित किया गया हो| पथ उद्देश्यों के आधार पर निर्धारित किए जाते है | यदि हमे किसी स्थान तक पहुचना है तो हमे इस धरा मे बनाये हुये रास्तो के बारे मे भली-भाति जानकारी प्राप्त करनी होती है, जिससे गंतव्य स्थान तक पहुचने मे हमे कठिनाइयो का सामना न करना पड़े या कम से कम सामना करना पड़े | जैसे रास्ता छोटा हो, रास्ता अच्छा बना हो ,इसमे गड्ढे आदि न हो , खाने-पीने की उचित व्यवस्था हो , रास्ते मे जाम आदि न लगता हो आदि तथ्यो के बारे अच्छी प्रकार से जांच-परखकर हम उस रास्ते से जाना पसंद करते है | इन्सानो की जरूरत के आधार पर रास्तो का निर्माण किया जाता है | रास्तो मे सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाता है|    





No comments:

Post a Comment